Friday, March 30, 2018

"मरने से पहले कोई नहीं मरता, लोग जीते जी मर जाते हैं" ।
ये कोई ख़्वाब है क्या जो मैं देख रहा हूँ, तारे जो मेरे भीतर टिमटिमा रहे हैं तुम्हें सोचने के बाद । क्या तुम यहाँ हो जहाँ तुम्हें होना चाहिए या तुम जा चुकी हो किसी और की बाहों में । तुम्हें नहीं मिलेगी वैसी गर्माहट जैसी मेरी मौजूदगी में रहती है । तुम्हारी बातें अभी तक मेरे कानों में गूंज रही हैं कि मैं प्यार नहीं करती शायद कोई धोखा हुआ है आपको । क्या ख़्वाब यूँ ही टूट जाते हैं इश्क़ में, क्या वादा तोड़ने के लिए करते हैं ।



जानती हो उस दिन जब मैं तुम्हारे लिए लाया था कानों की बालियाँ तो मैंने उसे ख़ुद पहनकर देखा था बार-बार ये देखने के लिए की ये बालियाँ मुझपर कैसी लगती हैं क्यूंकि मुझमें हर वक़्त रहती हो तुम । क्या मेरे अंदर की स्याह सच्चाई से परेशां हो तुम । क्या तुमनें कभी कोशिश की जानने की किन रास्तों पर चला हूँ मैं ।
किस बोझ को उठाता हूँ रोज़ अपने दिल के भीतर ।
वो जो मेरी उंगलियां तैर रही थी तुम्हारी कमर के आसपास उन्हें भी पता था कि उनकी मंज़िल कुछ भी नहीं लेकिन ज़िंदगी में कोई मंज़िल हो ये ज़रूरी भी तो नहीं । क्या तुम्हें किसी ने गले से लगाया है जैसे सिमट जाती हो तुम मुझमें । तुम जब कहती हो तो मैं ख़ुद को समझने लगता हूँ एक आकाशगंगा जिसमें समाये हैं, करोड़ों तारे । तुम मेरा सबसे चमकदार तारा हो आओ टूट जाये एक दूसरे के दरम्यान ।
हम दोनों रहेंगे एक ही आसमाँ के नीचे, देखेंगे फूल और मौसम को बदलते हुए । जब सब टूटकर बिखर जाएगा तो शायद तुम्हारी आँख से टपका आँसू टूटकर गिरे तुम्हारी उन बोझिल पलकों से जिन पलकों से सैंकड़ो बार निहारा है तुमनें मुझे । तुम्हारे आँसुओ से शायद हो जाये रेगिस्तान में रिमझिम बारिश और शायद फिर पैदा हो ज़िंदगी फिर से ।
बहुत टूटा है मुझमें मेरा हिस्सा, तुम्हें भी तो एहसास होना चाहिए कि ज़िंदगी में टूटना किसे कहते हैं जानाँ ।
"कैली मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ" ।
विल्सन हम शायद कामयाब हो जाएं ये विचार तुम्हारे दिमाग़ में नहीं आया कभी, हो सकता है मैं वहाँ सागर पर अपनी क़िस्मत बेहतर आजमाऊँ बजाए यहाँ मरने के इस बेकार, बेजार द्वीप पर बाकी की अपनी ज़िंदगी गुज़ारते हुए एक वॉलीबॉल के साथ बात करते हुए ।
मेरी पसंदीदा फिल्म्स में से एक है टॉम हैंक्स की कास्ट अवे जिसमें चक नॉलैंड एक द्वीप पर 4 साल तक अकेले फँस जाता है क्यूंकि जिस प्लेन से वो यात्रा कर रहा था वो अटलांटिक महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है । चक नॉलैंड की प्रेमिका "कैली" जो इस ख़बर को सुनकर सदमें में चली जाती है जब चक के ज़िंदा होने की ख़बर एक दिन अचानक उसे फ़ोन पर मिलती है । चक एक कूरियर कंपनी में काम करता है तो उस कार्गो प्लेन से ये वॉलीबॉल उसे समंदर में तैरते हुए मिल जाती है । चक इस वॉलीबॉल से बात शुरू कर देता है और इसका नाम "विल्सन" रख देता है और दोनों की दोस्ती इंसानों की दोस्ती से बेहतर हो जाती है ।
चक नॉलैंड का किरदार मेरे सबसे क़रीब क्यूंकि जिस हिसाब से उस किरदार की झिझक,प्रेम,परेशानी, ख़्वाब और ख़्वाब का टूटना दिखाया है अगर आप देखेंगे तो आपको भी ख़ुद में एक चक नज़र आएगा जिसे अंत में कैली नहीं मिलती और वो बारिश भरी रात में कैली को आख़िरी बार जी जान से होंठों पर चूमने के बाद कहता है, "मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ कैली, बेहद प्यार करता हूँ तुमसे" । लेकिन फिर थोड़ी देर बाद कहता है "घर जाओ कैली" । कैली घर चली गई लेकिन शायद ये फ़िल्म कभी ख़त्म नहीं होगी क्यूंकि कैली घर ज़रूर चली गई वापस लेकिन दिल से कभी नहीं जा पाई ।
बाकी हम सबको चाहिए कि हम अपनी ज़िंदगी के "विल्सन" को ढूँढे अगर बाहर नहीं मिलता तो कोई बात कई बार बहुत से राज़ और ग़म एकसाथ सीने में दफ़्न होते हैं । ज़रा सा अपने ग़मों को कुरेद दीजिये बाहर आ जायेंगे मोतियों की तरह ।
हम सबकी ज़िंदगी में चक नॉलैंड और कैली जैसा एक उलझा प्रेम ज़रूर रहता है, जहाँ पर दो लोग तय ही नहीं कर पाते कि उन्हें साथ रहना चाहिए या नहीं लेकिन जब वो दूर जाते हैं तो सब टूट जाता है । ख़ैर अब जब जाना हो गया है तो तमाशा ज़रूरी है क्यूंकि मैंने कहा था ना इश्क़ तमाशा है मेरा । ❤️
*नोट: ये तस्वीर विल्सन की है जो चक से बाद में बिछड़ गया ।

शायद ये जानते हुए की.... शायद ये जानते हुए की जानकार कुछ नहीं होगा मैं तुमसे पूछना चाहता हूँ की तुम कैसी हो, खाना टाइम पर खा लेती होना ...